PETA इंडिया के Ethik वीगन फ़ैशन प्रतियोगिता में भाग लें

Posted on by Erika Goyal

हाल ही में, Shark Tank India में भाग लेने वाले और भारत के 500 direct-to-consumer brands में से एक, Ethik द्वारा पुरुषों के लिए बेहतरीन वीगन चमड़े से बने उत्पादों का निर्माण किया जाता है। इस ब्रांड की स्थापना वर्ष 2013 में, भारत की सिलिकॉन वैली माने वाले वाले शहर बैंग्लोर में की गयी थी और इसका प्रमुख सिद्धान्त, “अहिंसा परमो धर्म” है। इस ब्रांड ने अपने संचालन की शुरुआत से अबतक अनगिनत पशुओं की जान बचाई है और भारत में “चमड़ा मुक्त” जीवनशैली को एक नया आयाम दिया है। इसके द्बारा दयालु उपभोक्ताओं को क्रूरता-मुक्त जूते, पर्स, बेल्ट और अन्य सामग्री के बहुत से विकल्प उपलब्ध कराए जाते हैं। Ethik द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) के अवसर पर PETA इंडिया के साथ मिलकर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

चमड़े के लिए प्रयोग होने वाली गायों और भैसों को बूचड़खाने ले जाने वाली गाड़ियों में इतने तंग ढंग से भरा जाता है कि अक्सर रास्ते में ही इनकी हड्डियाँ टूट जाती हैं या इन संवेदनशील जानवरों की दम घुटने से मृत्यु हो जाती है। बूचड़खानों में, कर्मचारियों द्वारा अन्य डरे हुए जानवरों के सामने उनमें से बचे हुए जिंदा जानवरों का गला चीरा जाता है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, पशु कृषि (जिसमें कपड़ों के लिए मारे जा रहे जानवर शामिल है) मानव जाति द्वारा किए जाने वाले ग्रीनहाउस-गैस उत्सर्जन के लगभग पांचवें हिस्से के लिए जिम्मेदार है।

इस प्रतियोगिता की अवधि 5 जून से 5 जुलाई है। इसके 3 विजेताओं का चुनाव रैनडम तरीके से किया जाएगा और उन्हें पुरस्कारस्वरूप एक बेल्ट, एक पर्स और एक विशेष उपहार दिया जाएगा। आप भी पशुओं के हित में क्रूरता-मुक्त उत्पादों का चुनाव करें। इस प्रतियोगिता में भाग लें और इनाम जीतने का मौका पाएँ।

*****

क्या आप अमेरिका के निवासी हैं? PETA US आपको कई अन्य शानदार प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए आमंत्रित कर रहा है।

All fields in bold are mandatory.

FormBuilder Form - 4103
By signing up here and giving us your details, you're acknowledging that you've read and you agree to our privacy policy.